गया: देहरादून से महाबोधि वृक्ष की स्वास्थ्य जांच को पहुंची टीम, अब वृक्ष को दिया जाएगा 'सपोर्ट' - महाबोधि वृक्ष के स्वास्थ्य की जांच
🎬 Watch Now: Feature Video
गया में विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर के ठीक बगल में बोधि वृक्ष है, कहा जाता है कि इस बोधि वृक्ष के नीचे भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. इस बोधिवृक्ष की हर साल देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक आकर सेहत की जांच करते हैं. महाबोधि वृक्ष की जड़, पत्ते से लेकर एक-एक टहनियों की बारीकी से निरीक्षण किया गया. इस दौरान वैज्ञानिकों की टीम के साथ बोधगया मंदिर प्रबंधक समिति के सचिव नंजे दोरजे और केयर टेकर डॉ. भंते दीनानाथ भी मौजूद रहे.