शादीशुदा शिक्षक से प्यार.. फिर लड़की ने काट ली हाथ की नस, देखने पहुंचे गुरूजी की हो गई पिटाई
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के मुंगेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र (Kotwali police station ) में शिक्षक के प्रेम में पागल शिष्या ने अपने हाथ का नस काट (Girl Cut her Arm Vein) ली. इसके बाद युवती को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका प्रेमी शिक्षक भी देखने के लिए पहुंच गया. शिक्षक के अस्पताल पहुंचने के बाद युवती के परिजनों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.