बोल बिहार बोल में बोले पटना के युवा, नीतीश के कार्यों से संतुष्ट पर राज्य में रोजगार नहीं
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार में चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है, ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियों की ओर से बड़े-बड़े दावे और वादे किए जा रहे हैं. एक ओर जहां तेजस्वी यादव का दावा है कि अगर राजद की सरकार बनती है तो बिहार में 10 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा, वहीं नीतीश कुमार अपने किए विकास कार्यों को गिनवाते नहीं थक रहे हैं. लेकिन बिहार के युवा क्या सोचते हैं, इसको जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने बोल बिहार बोल कार्यक्रम के तहत युवाओं से बातचीत की. इस दौरान युवा भी दो भाग में बटते हुए नजर आए. कुछ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों को लेकर संतुष्ट हैं और उनका दावा है कि बिहार का विकास सिर्फ नीतीश कुमार ही कर सकते हैं. वहीं कुछ युवा तेजस्वी यादव के इस वादे पर भी भरोसा जता रहे हैं, कि कोई नेता बेरोजगार युवाओं की बात कह रहे और उन्हें रोजगार देने की बात तो कर रहाे हैं.