COVID 19 को लेकर नगर निगम लापरवाह, बिना किट के सफाई कर रहे कर्मी - कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर लापरवाही
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना संक्रमण का प्रकोप अभी खत्म भी नहीं हुआ कि इसके नए स्ट्रेन का डर सताने लगा है. इसे लेकर सरकारी कार्यालय से लेकर प्राइवेट संस्थान भी अपने कर्मचारियों को सुरक्षा कवच उपलब्ध करवा रहे हैं. वहीं पटना नगर निगम कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर लापरवाही बरत रहा है. निगम के लगभग 8,000 सफाई कर्मी बिना सुरक्षा कवच के शहर की सफाई कर रहे हैं. देशभर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. इसे ध्यान में रखकर केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक सजग है. सरकारी दफ्तर से लेकर प्राइवेट संस्थान संक्रमण न फैले इसे लेकर सजग है. सभी विभाग अपने कर्मचारियों को मास्क, सैनिटाइजर उपलब्ध करवा रहा है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल भी रखा जा रहा है. लेकिन पटना नगर निगम के अपने कर्मचारियों को सुरक्षा के लिए कुछ भी उपलब्ध नहीं करा रहा.