जरूर सुनिए- 'फैलल ह सगरो करोना ओ भईया बहरा न जईह' - झाल पर अमित कुमार
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना वायरस के बचाव के लिए गीतकार संतोष तूफानी के द्वारा जनहित में गाया गीत लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है. जहानाबाद और पटना जिले के सीमा पर स्थित मसौढ़ी के रहने वाले संतोष तूफानी की टीम जहानाबाद पहुंचकर सोशल डिस्टेंस बनाते हुए अपने गीत से लोगों को खूब प्रभावित कर रहे हैं. वहीं, लोग उनके गीत सुनकर मन ही मन गुनगुनाने को मजबूर हो रहे हैं. गीतकार संतोष तूफानी के साथ तबला पर सुमित कुमार और झाल पर अमित कुमार खूब साथ दे रहे हैं.