नवादा: जाम पर लगाम लागने में प्रशासन नाकाम, कोरोना संक्रमण का बढ़ा खतरा
🎬 Watch Now: Feature Video
नवादा: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया. हालांकि लंबे समय से लॉकडाउन के कारण गिरती अर्थव्यवस्था को देखते हुए सरकार ने इसमें ढील देते हुए अनलॉक प्रक्रिया शुरू की है. इसके बाद धीरे-धीरे सुनसान पड़े सड़कों पर भीड़ बढ़ने लगी. इसी के साथ ही शहर में जाम की समस्याएं भी बढ़ने लगी. आलम ये है कि जिले के प्रजातंत्र चौक, अस्पताल रोड और इंदिरा चौक सभी जगहों पर ट्रैफिक जाम की समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर से मंडराने लगा है.