वैशाली: भागवतपुर गांव के सैकड़ों घर जलमग्न, न पीने का पानी है न खाने को भोजन - भागवतपुर गांव
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के कई जिले इन दिनों बाढ़ की भारी त्रासदी झेल रहे हैं. इसी कड़ी में जिले में बाया नदी का बांध टूट जाने के कारण कालीघाट स्थित भागवत पुर पंचायत के लगभग 200 घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. जिससे वहां रह रहे लोग सुरक्षित स्थान पर पलायन कर रहे हैं. लोगों में स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि के प्रति काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. ईटीवी भारत बाढ़ की स्थिति पर लगातार ग्राउंड रिपोर्ट दे रहा है. हमारे संवाददाता जब जखोली घाट भागवत पुर पंचायत पहुंचे तो बाढ़ पीड़ितों का गुस्सा फूट पड़ा. पंचायत के शरद खेत और घर सब झील बन चुके हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है. यहां कुल दो ही नाव हैं और आबादी काफी ज्यादा है. लोगों ने बताया कि नाव कम होने से लोगों को दो-दो तीन-तीन घंटा नाव का इंतजार करना पड़ता है. कई बार लोगों को पैदल ही छाती भर पानी पार करके एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाना पड़ता है. गांव के कई लोगों की तबीयत नाजुक स्थिति में है. ग्रामीणों का कहना है कि इस विकट परिस्थिति में गांव में न कोई डॉक्टर आ सकता और न ही मरीज को अस्पताल ले जाया जा सकता है.