ग्राउंड रिपोर्टः मुजफ्फरपुर में बाढ़ की स्थिति भयावह, दो दर्जन से अधिक पंचायतों का मुख्यालय से टूटा संपर्क

By

Published : Aug 6, 2020, 4:53 PM IST

thumbnail
नेपाल के जल ग्रहण क्षेत्र में हो रही भारी बारिश उत्तर बिहार के लोगों के लिए बर्बादी का सबब बन गई है. नेपाल से आनेवाली सभी नदियां उफान पर है, वहीं बूढ़ी गंडक नदी अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिससे मुजफ्फरपुर के मीनापुर प्रखंड में गंडक नदी का पानी लगातार तबाही मचा रहा है. मीनापुर प्रखंड इस वक्त बाढ़ की गंभीर त्रासदी से जूझ रहा है. ईटीवी भारत लगातार बाढ़ की स्थिति पर ग्राउंड रिपोर्ट दे रहा है. हमारे संवाददाता जब वहां पहुंचे तो बाढ़ की भयावह तस्वीरें सामने दिख रही थी. प्रखंड के 30 से अधिक पंचायत ऐसे हैं, जिनका जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क भंग हो चुका है. जिससे यहां के हालात गंभीर हो गए हैं. बाढ़ की वजह से मीनापुर प्रखंड की एक बड़ी आबादी संकट में अपने आसपास के बांधों और ऊंचे जगहों पर शरण ली हुई है. ग्रमीणों की मानें तो अभी तक इन इलाकों में किसी तरह की प्रशासनिक मदद आपदा प्रभावितों को नहीं मिली है. प्रखंड स्थित रघई पंचायत, वनघारा, कल्याणपुर और कांटी मधुबन में हालात बेहद नाजुक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.