सीतामढ़ी: सुशील की शहादत पर गांव को गर्व, 2 दिनों से किसी घर में नहीं जला चूल्हा - सुशील कुमार सिंह अमर रहे नारे लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी
🎬 Watch Now: Feature Video
सीतामढ़ी: वीर सपूत डुमरी कला के सुशील कुमार सिंह की शहादत से पूरा गांव मर्माहत है. गुरुवार को सुशील आतंकी मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हो गए थे. जिसकी सूचना मिलने के बाद से शनिवार की शाम तक सुशील के परिवार के अलावा गांव के किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला. सभी ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से उपवास रखकर सुशील को शहादत दी. वहीं, इस मौके पर छोटे-छोटे स्कूली बच्च स्कूल से रैली निकालकर सुशील के घर तक पहुंचे और सुशील कुमार सिंह अमर रहे के नारे लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.