दरभंगा राज श्मशान परिसर में चिता पर बना है 7 मंदिर, देश-विदेश से आते हैं श्रद्धालु - देश-विदेश से आते हैं श्रद्धालु
🎬 Watch Now: Feature Video
इस परिसर में मां श्यामा का मंदिर सबसे प्रसिद्ध है. अन्नपूर्णा मंदिर महारानी की चिता पर बना हुआ है. लक्ष्मेश्वरी तारा मंदिर महाराजा लक्ष्मेश्वर सिंह की चिता पर बना है. इसी तरह सभी सातों मंदिर किसी न किसी महाराजा और महारानी की चिता पर ही बने हैं.