माध्यमिक शिक्षक इंटर परीक्षा के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर दे रहे हैं धरना - Bihar State Teacher Conflict Coordination Committee
🎬 Watch Now: Feature Video
मोतिहारी में बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले पूर्वी चंपारण जिले के हाईस्कूल और प्लस टू विद्यालयों के नियोजित शिक्षकों ने भी पिछले तीन दिनों से आंदोलन की राह पकड़ ली है. समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर विगत 17 फरवरी से बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. लिहाजा उन शिक्षकों के साथ अब माध्यमिक शिक्षक भी हड़ताल पर चले गए हैं और इंटर परीक्षा के कॉपी के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर शिक्षक धरना दे रहे हैं. वहीं, शिक्षक नेता लोकेश कुमार पांडे ने बताया कि राज्य संघ के निर्देश पर जिले के सभी माध्यमिक शिक्षकों ने अपने विद्यालयों में तालाबंदी कर परीक्षा कॉपी के मूल्यांकन का बहिष्कार किया है.