बक्सर: रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विस कर्मी के साथ हुई लूट का खुलासा, 5 लुटेरे गिरफ्तार - बक्सर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा
🎬 Watch Now: Feature Video
बक्सर पुलिस ने 14 फरवरी को रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विस के कर्मी राजेश कुमार से लूट की घटना को अंजाम देने वाले 5 युवकों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से पुलिस ने एक लोडेड कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया. साथ ही लूट की रकम में से 27 हजार 500 रुपये भी बरामद किए. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि लूट के पैसे से मौज मस्ती करने के बाद सभी लूटेरे बक्सर में इकट्ठा हुए. जहां वह किसी नई वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. लेकिन पुलिस को गुप्त सूचना मिली और पुलिस ने सभी को धर दबोचा. इनमें से एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है.