दागियों पर फिर सियासत: विपक्ष ने सरकार से पूछा- हमारे दाग गंदे तो आपके दाग अच्छे कैसे? - tainted leader in bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11359165-1094-11359165-1618075586367.jpg)
बिहार में शहाबुद्दीन और राजबल्लभ जैसे तमाम नेताओं को लेकर राजद को राजनीतिक रूप से घेरने वाले एनडीए नेताओं को अपने दाग कैसे लग रहे हैं. अगर राजद के ये नेता दागी थे तो एनडीए के उन नेताओं को लेकर आखिर क्यों भाजपा, जदयू कार्रवाई से भाग रही है, जिन पर हाल फिलहाल में कई गंभीर आरोप लगे हैं.