पटनाः आयुर्वेद कॉलेज में कोरोना वायरस भगाने के लिए हवन प्रक्रिया पर चल रहा शोध - Government Ayurvedic College Hospital
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-7198759-thumbnail-3x2-kfjf.jpg)
राजधानी पटना के कदम कुआं स्थित राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज हॉस्पिटल में इन दिनों कोरोना वायरस भगाने के लिए हवन की प्रक्रिया पर शोध चल रहा है. पिछले कुछ दिनों से आयुर्वेदिक कॉलेज हॉस्पिटल के प्रवेश द्वार पर रोजाना सुबह ओपीडी के समय शुरू होने के समय रक्षोघ्न अष्टक का हवन किया जा रहा है. इस हवन में देसी घी, गुगुल, नीम, सरसों, सहद, सेंधा नमक, वचा और कुठ का मिश्रण रहता है, जिसे आम के लकड़ी और उपले पर आग लगाकर धूप के साथ इसका हवन किया जाता है.