बिहार में 1980 से हो रहा साल दर साल बढ़ा, कैसे लगेगी इसपर रोक? - politics of bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: देशभर में सबसे ज्यादा पलायन बिहार और यूपी से होता है. बिहार में 1980 के बाद से शुरू हुआ पलायन का दौर साल दर साल बढ़ता गया और फिर रुका नहीं. 1990 में पलायन की रफ्तार तेजी से बढ़ने लगी. लोग अपने घरों को छोड़कर अन्य राज्यों में कमाने जाने लगे. पलायन का प्रतिशत साल दर साल बढ़ता चला गया.