समस्तीपुर लोकसभा सीट पर सिर्फ 45.19 प्रतिशत हुआ मतदान, टेंशन में आए नेता - 45.19 percent voters cast vote in samastipur
🎬 Watch Now: Feature Video
समस्तीपुर: लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में नेता और प्रशासन ने पसीने जरुर बहाएं लेकिन मतदान को लेकर मतदाता उदासीन नजर आये. इस उपचुनाव में काफी कम मतदाताओं ने वोट किया है. मतों के आकड़े कम होने के कारण नेता सकते में हैं.