राजस्थान में हुआ प्यार.. फिर भागकर आए बिहार, लड़की बोली- 'सांसद भाई से डर लगता है.. प्लीज हमारी मदद करो' - Rajasthan Hanumangarh
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13112941-thumbnail-3x2-hajipur2222.jpg)
वैशालीः पापा में मानती हूं कि मुझसे बहुत बड़ी गलती हुई है.. मैं लकी से प्यार करती हूं.. हमने शादी कर ली है.. पापा हमें आप अपने पॉलीटिकल पार्टी के पावर के कारण तंग कर रहे हो, वह बंद कर दो.. वीडियो (Viral Video) में अपने पिता को संदेश देती लड़की का नाम कनिका सोनी है. वह राजस्थान से बिहार (Couple of Rajasthan) पहुंची है. लड़की खुद को राजस्थान के गंगानगर से बीजेपी सांसद निहालचंद मेघवाल की बहन बता रही है. हाजीपुर के रहने वाले लकी से लव मैरेज करने के बाद दोनों हाजीपुर आ गए थे. घरवालों से परेशान होने के बाद दोनों को एक वीडियो बनाकर वायरल मदद मांगनी पड़ी.