सारण: बिहार के सारण पुलिस विभाग में पदाधिकारियों पर कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. एसपी ने 11 पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की है. इन पदाधिकारियों पर काम में लापरवाही बरतने के साथ-साथ कई आरोप हैं. एसपी ने इन सभी के वेतन पर रोक लगा दी है.
4 महीने तक लापरवाही: सारण एसपी कार्यालय की ओर से प्रेस रिलीज जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि एसपी ने अपराध गोष्ठी में कार्यों की समीक्षा की थी. इस दौरान पाया गया कि अंचल पुलिस निरीक्षक एवं पर्यवेक्षी पदाधिकारी ने कई केस में न्यायलय में अंतिम प्रतिवेदन समर्पित नहीं किया. साल 2024 के सितम्बर से दिसंबर तक लापरवाही बरती गयी थी.
कर्त्तव्य में लापरवाही के आरोप में 11 पुलिस पदाधिकारियों का वेतन किया गया धारित ।#SaranPolice #BiharHomeDept #HainTaiyaarHum #BiharPolice @bihar_police@ipskumarashish@IPRDBihar @BiharHomeDept @DigSaran @Saran_dm pic.twitter.com/JNQsvfeACU
— SARAN POLICE (@SaranPolice) February 17, 2025
वेतन पर रोक: इस तरह की लापरवाही सामने आने के बाद एसपी ने कई बैठक में इसको सुधारने का निर्देश दिया. इसके बावजूद पदाधिकारियों के द्वारा अमल नहीं किया गया. एक नहीं बल्कि 11 ऐसे पुलिस पदाधिकारियों द्वारा कार्य लापरवाही बरती गयी. इसके बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए इन सभी पदाधिकारियों पर वेतन पर रोक लगा दिया है.
इन पर हुई कार्रवाई: नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, मुफस्सिल पर्यवेक्षी पदाधिकारी कृपा सागर, भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक किरण शंकर, एकमा अंचल पुलिस निरीक्षक विरेन्द्र कुमार सिंह, मुफस्सिल पुलिस अंचल निरीक्षक अशोक कुमार पर कार्रवाई हुई.
इसके अलावे मढ़ौरा अंचल पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, मशरक अंचल पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, सोनपुर अंचल पुलिस निरीक्षक इन्द्रजीत कुमार, सोनपुर थाना पर्यवेक्षी पदाधिकारी उज्ज्वल कुमार और मढ़ौरा थाना पर्यवेक्षी पदाधिकारी विपिन कुमार शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:24 घंटे में 90 अपराधी गिरफ्तार, सारण पुलिस ने देह व्यापार में शामिल 3 लोगों को होटल से पकड़ा