नवादा: कोरोना वायरस को लेकर रेलवे स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अलर्ट, लोगों को कर रहे जागरूक - कोरोना वायरस को लेकर कर रहे जागरूक
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-6460729-212-6460729-1584572340603.jpg)
कोरोना वायरस को लेकर सरकारी अस्पताल पीएचसी, एपीएचसी या फिर सदर अस्पताल सभी पूरी तरह कोरोना को मात देने के लिए तैयार है. वहीं, रेलवे अस्पताल भी अपनी ओर से पूरी तरह अलर्ट है. नवादा रेलवे स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर यात्री और रेलवे कॉलोनी के लोगों के बीच मौखिक रूप से कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दी. साथ ही अपने हाथों से लोगों के बीच पर्चे बांटे. डॉ. आशुतोष ने कहा कि दानापुर रेल मंडल के वरीय अधिकारी के निर्देश पर यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के प्रति जागरूक होने से संबंधित पोस्टर चिपकाया जा रहा है.