कठपुतली से लेकर हाथी-घोड़े तक, राजस्थान के कलाकार यूं कर रहे रोजगार - कठपुतली
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/320-214-2520399-444-e20ed636-947e-4452-9933-4e00a84c268c.jpg)
गया : शहर में दीपावली के समय राजस्थान के कलाकार लकड़ी, रुई, गुदरी कपड़े और पुआल से हाथी, घोड़ा और हिरण का खिलौना बना रहे हैं. गया के सिकड़िया मोड़ के पास तंबू लगाकर इनका परिवार रहता है. परिवार का हर शख्स यही काम करता है.