नालंदा: बढ़ते अपराध के खिलाफ जन अधिकार पार्टी ने दिया धरना, शिक्षकों का किया समर्थन - बिहारशरीफ के अस्पताल चौराहे पर धरना
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार में बढ़ते अपराध, दरोगा बहाली में हुई धांधली, नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन, बढ़ती बेरोजगारी और घटती अर्थव्यवस्था के खिलाफ जन अधिकार पार्टी ने बिहारशरीफ के अस्पताल चौराहे पर धरना दिया. धरना के माध्यम से सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया. साथ ही शिक्षकों की जायज मांगों को लेकर जन अधिकार पार्टी ने समर्थन की बात कही.जन अधिकार पार्टी युवा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव दानवीर ने कहा कि जिनके कंधों पर समाज को शिक्षित और सुसज्जित करने की जिम्मेदारी है. उन्हें सरकार सड़कों पर लाकर लाठियां बरसा रही है. उन्होंने शिक्षकों के समान काम के बदले समान वेतन देने की मांग की. वहीं, दरोगा परीक्षा में हुई धांधली को लेकर कहा कि पूरे बिहार के मेधावी छात्रों के साथ अन्याय किया गया है.