मोतिहारी: मैट्रिक परीक्षा के लिए जिला प्रशासन की तैयार, DM ने दिए कई निर्देश - बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
🎬 Watch Now: Feature Video
मोतिहारी: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आगामी 17 फरवरी से आयोजित मैट्रिक परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली है. जिले में स्वच्छ और शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए एक बैठक नगर भवन में आयोजित की गई. इस बैठक में डीएम रमण कुमार, सभी केंद्राधीक्षक, मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. जिलाधिकारी ने कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर कई बैठक में मौजूद अधिकारीयों को कई निर्देश दिए. वहीं, इस परीक्षा को लेकर जिले में 56 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं. जहां कुल 63,289 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.