चिराग पर राजनीतिक विरासत बचाने की बड़ी चुनौती, पार्टी में टूट पर लगा पाएंगे लगाम? - रामविलास पासवान
🎬 Watch Now: Feature Video
लोजपा का 'घर' धीरे-धीरे धाराशायी हो रहा है. रामविलास पासवान की राजनीतिक विरासत को संभालने वाले चिराग पासवान के कुनबे का एक-एक तिनका बिखरता जा रहा है. ये तो किसी ने भी नहीं सोचा था कि जिस पार्टी को दिवंगत रामविलास पासवान ने अपनी खूनों से सींचा था, वह इस तरह टूट जाएगी. वहीं, रामविलास पासवान के भतीजे और समस्तीपुर से सांसद प्रिंस राज के पावर पर कैंची चला दी गई है. पार्टी में उनके पावर को कम कर दिया गया है. पार्टी के बिहार इकाई की कमान पहले से प्रिंस राज के पास थी, वह प्रदेश में अध्यक्ष हैं. लेकिन, अब पार्टी ने उनसे यह पद छिन लिया है. वहीं, जेडीयू से नाता तोड़ने वाले चिराग पासवान, आज उनके ही पार्टी के कार्यकर्ता और नेता जदयू में शामिल हो रहे है. देखें पूरी रिपोर्ट...