बिहार: सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया रितु जायसवाल को PM करेंगे सम्मानित
🎬 Watch Now: Feature Video
केवल प्रदेश ही नहीं देशभर से जन प्रतिनिधियों की अनदेखी और उदासीन रवैए की खबर आती है. इन सभी के लिए सीतामढ़ी जिले की सिंहवाहिनी पंचायत मुखिया रितु जायसवाल एक मिसाल हैं. आदर्श पंचायत बनाने वाली सिंहवाहिनी की महिला मुखिया रितु को उनके सराहनीय कार्यों के लिए 'दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण' पुरस्कार से नवाजा जा रहा है.