आधुनिक युग में भी विष्णुपद मंदिर में स्थापित है धूप घड़ी, देखने के लिए लगती है भीड़ - विष्णुपद मंदिर में स्थापित धूप घड़ी
🎬 Watch Now: Feature Video
आधुनिक युग में धूप घड़ी की महत्व उसकी उपयोगिता के अनुसार खत्म हो गया. लेकिन गया जिले में आस्था और धरोहर को लेकर आज भी धूप घड़ी का बड़ा महत्त्व है. तो आइये जानते हैं धूप घड़ी की क्या है खासीयत...