मुर्गे को पछाड़ प्याज पहुंचा 135 के पार, लोगों की थाली से गायब हुआ चिकन और मटन - Onion price in patna
🎬 Watch Now: Feature Video
बेतिया: जिले में प्याज के आसमान छूते दामों ने लोगों की थाली से चिकन और मटन नदारद कर दिया है. यही नहीं, जिले में मुर्गे की कीमत महज 110 रुपये है, तो वहीं प्याज 135 रुपये प्रति किलो के पार है. इस बाबत ईटीवी भारत ने जब दुकानदारों और बाजार पहुंचे लोगों से बात की, तो उनका दर्द छलक पड़ा.