जलजमाव में बढ़ा महामारी का संकट, बोले डिप्टी सीएम के पड़ोसी- पता नहीं क्या कर रहे हैं वो - patna floods
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: पटना में लगातार हो रही बारिश तो थम गई मगर पानी अब तक नहीं निकला है. अभी भी निचले इलाकों जैसे राजेंद्र नगर और कदमकुआं में लाखों की आबादी जलजमाव में फंसी है. क्या मंत्री, क्या संतरी, अमीर, गरीब सबके घरों के ग्राउंड फ्लोर पर पानी है. कुछ अपने घर का मोह छोड़कर किसी तरह बाहर निकल गए हैं, जो बचे है, वे बेहद परेशान हैं.