देखिए, आपके शहर को क्या हुआ, जबकि आ रही है कोरोना की तीसरी लहर - Nitish Kumar out in Patna
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना में लोग कोरोना गाइडलाइन को भूलते जा रहे हैं. तीसरी लहर की फिक्र किसी को भी नहीं है. ईटीवी भारत की टीम ने भी इसकी पड़ताल की. बसों के ड्राइवर से लेकर यात्री तक मास्क नहीं लगाए थे. रास्ते पर चल रहे लोग भी बिना मास्क के थे. बता दें कि बुधवार को ही सीएम नीतीश कुमार शहर में निकले थे. वे यह जानने निकले थे कि पटना में लोग कोरोना गाइडलाइन को कितना फॉलो कर रहे हैं.