बिहार का एक ऐसा गांव, जहां निकाह के लिए पलायन करते हैं लोग, जानें क्या है वजह? - purnea migration for marriage
🎬 Watch Now: Feature Video
पूर्णिया: बिहार और बंगाल की सीमा से लगे बायसी के ताराबाड़ी पंचायत के लिए सैलाब और उससे होने वाले जान-माल का नुकसान भर ही आपदा नहीं है. बल्कि 800 की आबादी वाले इस मुस्लिम बस्ती के लिए इससे भी बड़ी त्रासदी बस्ती के पिछड़ापन के कारण बेटे और बेटियों के लिए आने वाले रिश्तों का टूटना है. यहां रिश्ते सिर्फ इसलिए टूट जाते हैं, क्योंकि तीन नदियों से घिरे इस बस्ती में आने-जाने का कोई साधन नहीं है. विकास की धूप इस बस्ती से आज भी कोसों दूर है. देखें पूरी रिपोर्ट...