मोतिहारी : कोविड-19 के खिलाफ जंग में पूर्वी चंपारण जिले के लोगों ने जलाया दीपक
🎬 Watch Now: Feature Video
मोतिहारी में कोविड-19 के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री के साथ पूर्वी चंपारण जिला के लोग खड़ा दिखे. पीएम की अपील पर नौ बजे लोगों ने अपने घरों के लाईट्स बुझा दिए और अपने घरों के आगे दीपक जलाया, तो छतों को भी दीपक की रौशनी से लोगों ने रौशन कर दिया. वहीं, राजद नेताओं ने भी पीएम के आह्वाहन पर लाईट बुझाकर दीपक के बदले लालटेन जलाया. जबकि कुछ उत्साही लोगों ने पटाखा जलाकर दीपावली सा नजारा कर दिया.