कई फैसिलिटी से लैस है पटना का यह खादी मॉल, उमड़ रही खरीदारों की भीड़ - रेडीमेड कुर्ता-पजामा
🎬 Watch Now: Feature Video
इस मॉल की खासियत ये है कि यहां हर प्रकार के खादी कपड़े उपलब्ध है. दूसरी तरफ मधुबनी और भागलपुर की निर्मित साड़ियां हैं..वहीं रेडीमेड कुर्ता-पजामा, जैकेट और चादर सहित सभी कपड़े उपलब्ध हैं. वहीं, हस्तनिर्मित सामग्री मॉल में आकर्षक का केंद्र बना हुआ है. वहीं सस्ते दाम पर अलग-अलग सामग्री उपल्बध है. दूसरी तरफ बिहार के विभिन्न पेंटिंग का भी काउंटर लगाया गया है. यहीं नहीं खाने पीने की वस्तु भी मॉल में उपलब्ध है जबकि सबसे ऊपरी फ्लोर पर कैंटिन की भी सुविधा है.
Last Updated : Nov 6, 2019, 8:05 AM IST