रसगुल्ला चैलेंज : दो किलो के इस 'गलफार रसगुल्ला' को आप नहीं खा पाएंगे...शर्त लगा लीजिए! - 1 किलो का रसगुल्ला
🎬 Watch Now: Feature Video
रसगुल्ले (Rasgulle) देखकर किसका जी नहीं ललचाएगा?. वो भी अगर दो किलो का होगा तो. बिहार के गया में पंडित जी (Pandit Jee Sweets Shop) की मिठाई दुकान है...पांच दशक पुरानी इस दुकान की मिठाइयां तो कई तरह की मिलती है, लेकिन ऐसे रसगुल्ले कहीं और नहीं मिलते. कोई पेटभरवा रसगुल्ला कहता है तो कोई शगुनिया रसगुल्ला. नीतीश कुमार से लेकर लालू यादव तक 'गलफार रसगुल्ला' के दीवाने हैं. तो इंतजार किस बात का चले आइये गया....स्वाद लीजिए दो किलो के इस 'गलफार रसगुल्ले' का.