अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवसः मिलिए बिहार की पैडवुमन से, समाज को मेंस्ट्रुअल हाइजीन के प्रति करती हैं जागरूक
🎬 Watch Now: Feature Video
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर देश भर में विभिन्न जगहों पर कार्यक्रमों में महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा है. प्रदेश में इस दिन महिलाओं के कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर एक ड्राइव चलाया जा रहा है. इसके तहत 100000 महिलाओं के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है. प्रदेश में महिलाओं के स्वास्थ्य की स्थिति देश में काफी नीचे है. इसका मुख्य कारण मेंस्ट्रुअल हाइजीन के बारे में महिलाओं को सही जानकारी न हो पाना है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बिहार में पैडवुमन के नाम से मशहूर अमृता सिंह से ईटीवी भारत संवाददाता ने खास बातचीत की. अमृता साल 2012 से प्रदेश में महिलाओं को मेंस्ट्रुअल हाइजीन को लेकर जागरूक करती हैं. साथ ही समाज के निचले तबके की महिलाओं के बीच जाकर सेनेटरी पैड का महत्व समझाती हैं.