नवादा: अब कबाड़ से बना रोबोट करेगा खेतों की रखवाली - कबाड़ से बना रोबोट
🎬 Watch Now: Feature Video
नवादा जिले के एक ऑटो मैकेनिक ने कबाड़ के बने सामान से ऐसा रोबोट तैयार किया है, जो किसानों की फसल को जंगली जानवरों से बचाने के लिए वरदान साबित हो सकता है. इस रोबोट को तैयार करने वाले शख्स का नाम अवधेश कुमार उर्फ जुम्मन मिस्त्री है. जुम्मन नवादा जिला मुख्यालय से सटे गोनावां में ऑटो मैकेनिक का काम करता है.