बिहार के इस गांव में नहीं रहते हैं कोई पुरुष, जानिए वजह - पुलिस टीम पर हमले
🎬 Watch Now: Feature Video
राज्य में कई जगहों पर पुलिस पब्लिक फ्रेंडशिप कराने का प्रयास किया जा रहा है. जिले में इस पर ग्रहण लगता दिख रहा है. दोनों के बीच दोस्ती की कवायद खत्म होती नजर आ रही है. मामला नौतन थाना क्षेत्र के धूमनगर गांव का है. जहां कई घरों में पुलिस के खौफ से ताले लटक गए हैं. गांव के अधिकतर पुरुष सदस्य घर छोड़कर फरार हैं. धूमनगर गांव में पुलिस टीम पर हमले का मामला सामने आया जिसके बाद ग्रामीणों पर शामत आ गई. पुलिस से बचने के लिए लोग बरसात में भी दूसरों के घर में रात को सोने को मजबूर हैं. गांव में विरानगी छाई है. अब लोग उस समय को कोस रहे हैं जब जाने-अनजाने में ग्रामीण पुलिस के आमने सामने हो गए थे. पुलिस टीम पर हमले मामले में नौतन थाना में दर्ज प्राथमिकी में भी लापरवाही की बात सामने आ रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस बदले की भावना और लोगों को परेशान करने की नियत से काम कर रही है. अंग्रेजी शासन की तरह पुलिसिया जुल्म ढाया जा रहा है. पुलिस ने विदेश गए लोगों को भी नामजद कर दिया है.