ETV Bharat / state

पटना जू मेट्रो स्टेशन के निर्माण पर लगा ग्रहण! राजभवन ने जमीन देने से किया इनकार - PATNA METRO

पटना जू मेट्रो स्टेशन के निर्माण पर ग्रहण लगता दिख रहा है, क्योंकि राजभवन ने जमीन देने से साफ इनकार कर दिया है.

Patna Metro
मेट्रो स्टेशन निर्माण के लिए जमीन देने से राजभवन का इनकार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 17, 2025, 7:16 AM IST

पटना: राज भवन ने एक बार फिर से पटना मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए जमीन देने से इनकार कर दिया है. राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट चौंगथू ने पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के महाप्रबंधक को इससे संबंधित लेटर लिखा है. राजभवन से स्टेशन निर्माण के लिए जमीन हस्तांतरण के लिए एनओसी मांगा गया था. इससे पहले अप्रैल 2022 में भी राजभवन जमीन देने से इनकार कर चुका है.

चिड़ियाघर मेट्रो स्टेशन का निर्माण प्रस्तावित: पटना मेट्रो के पूर्व पश्चिम गलियारा में 14 स्टेशन का निर्माण किया जाना है. इसी कॉरिडोर में पटना जू स्टेशन का निर्माण प्रस्तावित है. इसी स्टेशन के लिए जमीन की मांग राजभवन से की गई थी. पटना जंक्शन और जू सहित 6 स्टेशनों का निर्माण 3060 करोड़ से होना है . मीठापुर रैंप से विकास भवन और विकास भवन से रुकनपुरा रैंप तक 9.35 किलोमीटर में टनल बना है, लेकिन अब तक निर्माण के लिए एजेंसी का चयन नहीं किया जा सका है.

जू मेट्रो स्टेशन के निर्माण पर लगा ग्रहण: पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से 27 दिसंबर, 2023 को दो भागों में निविदा जारी की गई थी. इसके पहले भाग में रुकनपुरा राजा बाजार और चिड़ियाघर स्टेशन बनेगा. पाटलिपुत्र एलिवेटेड स्टेशन के बाद रुकनपुरा रैंप से विकास भवन तक टनल का निर्माण होगा. इसके निर्माण पर 1377 करोड़ की राशि खर्च होगी. दूसरे भाग में विकास भवन, विद्युत भवन और पटना जंक्शन स्टेशन का निर्माण होना है.

राजभवन ने जमीन देने से किया इनकार: राजधानी पटना मेट्रो के मलाही पकड़ी से आईएसबीटी तक काम तेजी से इन दिनों चल रहा है और सरकार ने 15 अगस्त से पटना मेट्रो के एक भाग को शुरू करने की घोषणा की है लेकिन वहीं दूसरी तरफ राजभवन की जमीन के कारण दूसरे फेज के निर्माण में पेंच फंस गया है. राज भवन के प्रधान सचिव ने जो लेटर लिखा है, उसमें उन्होंने कहा है कि राजभवन की ओर से 34 एकड़ जमीन पहले ही पटना जू परिसर के लिए दिया जा चुका है. इसलिए अब राज भवन परिसर की जमीन मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए नहीं दी जा सकती है.

ये भी पढ़ें:

लो जी आ गई तारीख, जानें कब से आप पटना मेट्रो में करेंगे सफर

पटना के अलावा बिहार के 4 और शहरों में दौड़ेगी मेट्रो, नीतीश सरकार ने लगाई मुहर, यहां देखें किन शहरों को मिली प्राथमिकता?

टनल बनाने का काम शुरू, बोरिंग मशीन 'महावीर' को मोइनुल हक मेट्रो स्टेशन में उतारा

पटना मेट्रो के प्रबंध निदेशक ने मोइनुल हक स्टेडियम में मेट्रो निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

पटना मेट्रो के लिए टूटेगा कैंसर वार्ड, DMRC ने 20 बेड का कैंसर वार्ड बनाकर PMCH को सौंपा

पटना: राज भवन ने एक बार फिर से पटना मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए जमीन देने से इनकार कर दिया है. राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट चौंगथू ने पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के महाप्रबंधक को इससे संबंधित लेटर लिखा है. राजभवन से स्टेशन निर्माण के लिए जमीन हस्तांतरण के लिए एनओसी मांगा गया था. इससे पहले अप्रैल 2022 में भी राजभवन जमीन देने से इनकार कर चुका है.

चिड़ियाघर मेट्रो स्टेशन का निर्माण प्रस्तावित: पटना मेट्रो के पूर्व पश्चिम गलियारा में 14 स्टेशन का निर्माण किया जाना है. इसी कॉरिडोर में पटना जू स्टेशन का निर्माण प्रस्तावित है. इसी स्टेशन के लिए जमीन की मांग राजभवन से की गई थी. पटना जंक्शन और जू सहित 6 स्टेशनों का निर्माण 3060 करोड़ से होना है . मीठापुर रैंप से विकास भवन और विकास भवन से रुकनपुरा रैंप तक 9.35 किलोमीटर में टनल बना है, लेकिन अब तक निर्माण के लिए एजेंसी का चयन नहीं किया जा सका है.

जू मेट्रो स्टेशन के निर्माण पर लगा ग्रहण: पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से 27 दिसंबर, 2023 को दो भागों में निविदा जारी की गई थी. इसके पहले भाग में रुकनपुरा राजा बाजार और चिड़ियाघर स्टेशन बनेगा. पाटलिपुत्र एलिवेटेड स्टेशन के बाद रुकनपुरा रैंप से विकास भवन तक टनल का निर्माण होगा. इसके निर्माण पर 1377 करोड़ की राशि खर्च होगी. दूसरे भाग में विकास भवन, विद्युत भवन और पटना जंक्शन स्टेशन का निर्माण होना है.

राजभवन ने जमीन देने से किया इनकार: राजधानी पटना मेट्रो के मलाही पकड़ी से आईएसबीटी तक काम तेजी से इन दिनों चल रहा है और सरकार ने 15 अगस्त से पटना मेट्रो के एक भाग को शुरू करने की घोषणा की है लेकिन वहीं दूसरी तरफ राजभवन की जमीन के कारण दूसरे फेज के निर्माण में पेंच फंस गया है. राज भवन के प्रधान सचिव ने जो लेटर लिखा है, उसमें उन्होंने कहा है कि राजभवन की ओर से 34 एकड़ जमीन पहले ही पटना जू परिसर के लिए दिया जा चुका है. इसलिए अब राज भवन परिसर की जमीन मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए नहीं दी जा सकती है.

ये भी पढ़ें:

लो जी आ गई तारीख, जानें कब से आप पटना मेट्रो में करेंगे सफर

पटना के अलावा बिहार के 4 और शहरों में दौड़ेगी मेट्रो, नीतीश सरकार ने लगाई मुहर, यहां देखें किन शहरों को मिली प्राथमिकता?

टनल बनाने का काम शुरू, बोरिंग मशीन 'महावीर' को मोइनुल हक मेट्रो स्टेशन में उतारा

पटना मेट्रो के प्रबंध निदेशक ने मोइनुल हक स्टेडियम में मेट्रो निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

पटना मेट्रो के लिए टूटेगा कैंसर वार्ड, DMRC ने 20 बेड का कैंसर वार्ड बनाकर PMCH को सौंपा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.