दरभंगा हवाई अड्डे पर मंडराने लगा नीलगाय का खतरा, समस्या के निदान के लिए कई बार हुई हाई लेवल बैठक - दरभंगा वायुसेना केंद्र
🎬 Watch Now: Feature Video
दरभंगा वायु सेना केंद्र में रनवे के दक्षिण इलाके में घने जंगल है. जिसमें नीलगाय सहित कई तरह के जंगली जानवर रहते है. जिसमें नीलगाय की संख्या सबसे ज्यादा है. ऐसे में कई बार नील गाय जंगल से निकलकर रनवे पर भी घूमते देखी गई है. लेकिन अब यहां से हर रोज कई उड़ाने होने के कारण नील गाय एक बड़ी समस्या हो गई है.