'जवाब दीजिए नेता जी' में कोढ़ा MLA पूनम पासवान से बातचीत, सड़क और पुल निर्माण के किए दावे

By

Published : Oct 15, 2020, 7:04 AM IST

thumbnail
कटिहारः बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. कटिहार जिले के सभी 7 विधानसभा सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान होंगे. नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस दौरान आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर जारी है. वहीं, क्षेत्र के विधायक की ओर से दावा किया जा रहा है कि पिछले 5 सालों में क्षेत्र में काफी विकास किए हैं. ईटीवी भारत अपने खास कार्यक्रम नेता जी जवाब दीजिए के तहत सभी विधानसभा सीटों के विधायक से उनके 5 साल के कार्यकाल के बारे में बात कर रहा है. इसके तहत कटिहार के कोढ़ा से कांग्रेस विधायक पूनम पासवान ने बातचीत हुई. पूनम ने बताया कि आज से 5 साल पहले कोढ़ा के जितने भी विधायक थे, जितना विकास होना चाहिए था वह नजर नहीं आया. उन्होंने बताय कि अपने 5 साल के कार्यकाल में कुल 172 सड़कें बनाए गए हैं. वहीं, छोटे बड़े 8 पुल-पुलिया का भी निर्माण हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.