'बेटे को वापस ला दो सरकार... अब इस उम्र में घर का बोझ नहीं उठता' - अन्य राज्यों में फंसे लोग
🎬 Watch Now: Feature Video
लॉकडाउन की वजह से अन्य राज्यों में फंसे लोगों के परिजन काफी परेशान हैं. इसी कड़ी में बक्सर की देवन्ति देवी बेंगलुरू में फंसे अपने बेटे चंदन को वापस लाने की गुहार सरकार से लगा रही है. देवन्ति देवी ने बताया कि दिन रात मेहनत कर जो पैसे की व्यवस्था हो रही है उसे बेटे के पास भेज रही हूं. लेकिन अब इस उम्र में घर का बोझ मुझसे नहीं उठ पा रहा है.