जमुई: सड़क दुर्घटना में मां-बेटे की मौत - jamui
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-6253053-thumbnail-3x2-pic.jpg)
जमुई: जिले में बाइक और पिकअप की टक्कर में मां-बेटे की मौत हो गई. बताया जाता है कि चकाई थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी बड़की हेंब्रम अपने पुत्र के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पूंगी पिपरा गई हुई थी, जो शुक्रवार की देर शाम जब अपने घर लौट रही थी. तभी चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग के दलनीडीह बिचकोडबा के पास सामने की ओर से आ रहे एक अज्ञात पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसके पुत्र पाहो सोरेन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बड़की हेंब्रम गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसे परिजनों के जरिए इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.