'बिहार का मिनी ब्राजील' जहां हर-घर में हैं बेहतरीन फुटबॉलर - Mini Brazil in Purnia
🎬 Watch Now: Feature Video
जिले का झील टोला गांव जहां क्रिकेट नहीं फुटबॉल धर्म है. जहां हर घर में टीवी तो जरूर है. लेकिन उनमें सीरियल और आईपीएल नहीं बल्कि फीफा, यूरोपीयन लीग और एफएसएल के मैच देखे जाते हैं. जहां सचिन तेंदुलकर नहीं बल्कि पेले और सैयद अब्दुस समद भगवान हैं.