भागलपुरः दाने-दाने को मोहताज हुए वापस लौटे प्रवासी मजदूर, अब तक नहीं मिला रोजगार - जॉब कार्ड
🎬 Watch Now: Feature Video
कोविड-19 का संक्रमण तेजी से पूरे देश में फैल रहा है. इसी बीच बिहार में प्रवासी मजदूरों के लौटने का सिलसिला भी जारी है. राज्य सरकार ने श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने की घोषणा की थी. लेकिन अभी तक श्रमिकों के रोजगार नहीं मिला है. जिससे उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. भागलपुर के नाथनगर थाना अंतर्गत महादलित बस्ती में लगभग 100 घरों से ज्यादा की आबादी है. मुसहरी टोले के 53 मजदूर पश्चिम बंगाल में मजदूरी करने के लिए गए थे. जो लॉकडाउन में रोजी रोटी की समस्या से परेशान होकर वापस अपने घर लौट आए. जिसके बाद उन्हें 14 दिन क्वारंटीन सेंटर में रखा गया. लेकिन उसके बाद न उन्हें जॉब कार्ड मिला और न ही सहायता राशि मिली.