पति ने छोड़ा साथ फिर भी हासिल किया मुकाम, जिले भर में आइकॉन बनीं अंजली प्रिया - अंजली प्रिया
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से देशभर में जारी विपरित परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए पीएम मोदी ने देश के लोगों से आत्मनिर्भरता की बात की. बेगूसराय के जवाहर कॉलोनी से इस आत्मनिर्भरता की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. अंजली प्रिया अपनी कला के जरिए आइकॉन बन गई हैं. अंजली प्रिया तमाम वैसी महिलाओं से आत्मनिर्भर होने की अपील कर रही है जो वक्त और हालात से जूझ रही हैं. उसके मुताबिक हर महिला को आत्मनिर्भर होने की कोशिश करनी चाहिए. जब तक महिलाएं आत्मनिर्भर नहीं होंगी, ना समाज आगे बढ़ेगा और ना देश आत्मनिर्भर होगा.