समस्तीपुर: 17 फरवरी से मैट्रिक परीक्षा की शुरुआत, शिक्षा विभाग तैनात
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक की परीक्षा सोमवार 17 फरवरी से शुरू होगी. जिसके लिए समस्तीपुर जिले में 63 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 67 हजार 782 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगी. जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परीक्षा तीन स्तर की सुरक्षा में लिया जाएगा. सभी केंद्रों पर सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती होगी. वहीं, सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे के जरिए भी निगरानी किया जाएगा. इस परीक्षा में आने वाले परीक्षार्थियों को जूता मोजा आदि पहन कर आने की पाबंदी है.