thumbnail

ये आम है खास: मधुबन में 'जर्दालु' के बाद अब 'मोदी वन' और 'मोदी टू' तैयार

By

Published : May 1, 2020, 8:46 PM IST

भागलपुर : हर किसी का अपना एक पसंदीदा आम होता है. यूपी वालों को दशहरी मन भाता है, तो मुंबई वाले अलफांसो लुभाता है. दिल्ली वाले चौसा की मिठास के गाने गाते हैं, तो बेंग्लुरू वालों को बंगनपल्ली का स्वाद दीवाना बनाता है. अब आपको कौन सा आम पसंद है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस प्रदेश से हैं और आपका बचपन कहां बीता. बिहार के भागलपुर जिले के सुल्तानगंज महेशी के अशोक चौधरी के बगीचे का आम काफी मशहूर है. इन्हें लोग 'मैंगो मैन' के नाम से भी जानते हैं. अशोक ने अपने बगीचे का नाम मधुबन रखा है, क्योंकि जर्दालु आम...शहद की तरह मीठा होता है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.