समस्तीपुर: गिरफ्तारी के खिलाफ माले कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन - समाहरणालय
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-6412691-thumbnail-3x2-samastipur.jpg)
समस्तीपुर: जिले के उजियारपुर में माले कार्यकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किए जाने के बाद कार्यकर्ता एकजुट होकर शहर के विभिन्न मार्गों में प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय पहुंचे. जहां उन्होंने दरभंगा-पटना मार्ग को जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी गई थी. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उजियारपुर थाना क्षेत्र में माले कार्यकर्ताओं की ओर से सड़क जाम किया गया था. फर्जी तरीके से मुकदमा कर माले कार्यकर्ता महावीर पोद्दार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जबकि माननीय उच्च न्यायालय ने गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी. इसके बावजूद भी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है. इसी को लेकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है.