जब बाढ़ में बह गई फसल और कर्ज में डूबे हो किसान, तो कैसे होगी मखाना की ग्लोबल ब्रांडिंग!
🎬 Watch Now: Feature Video
पूरी दुनिया में जिससे मिथिलांचल की पहचान है, उस मखाना की फसल को इस बार की बाढ़ ने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. मखाना किसानों की लाखों की पूंजी पानी में बह गई. अब कुछ बचा है तो वह है तालाब के किनारे मखाना की बर्बादी का मंजर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिथिला के मखाना की ग्लोबल ब्रांडिंग की बात कही है और इसके लिए इस बार के बजट में सरकार ने राशि का भी प्रावधान किया है. लेकिन ग्राउंड पर किसानों की हालत कुछ और ही है. उन्हें किसी तरह की सहायता नहीं मिल रही है