8वें दिन गया जी में विष्णुपद की 16 वेदियों पर चल रहा है पिंडदान, शिवलोक की होती है प्राप्ती - importance of gaya ji
🎬 Watch Now: Feature Video
गया: मोक्ष की नगरी गया में आठवें दिन का महत्व 16 वेदियों पर है. विष्णुपद स्थित 16 वेदियों पर आखिर दिन पिंडदान करने से शिवलोक की प्राप्ति होती है. गया में श्राद्ध करने से सात गोत्र और 101 कुल का उद्धार होता है.