कारगिल युद्ध विशेष: दुश्मनों के दांत खट्टे कर शहीद हो गए थे छपरा के विष्णु राय - वादे भूल जाती है सरकार
🎬 Watch Now: Feature Video
कारगिल युद्ध (Kargial War) को भले ही 22 साल गुजर चुके हैं लेकिन आज भी उस न भूलने वाले युद्ध में शहीद (Martyr) जवानों को पूरा देश याद करता है. बात करते हैं बिहार के छपरा जिले के बथुई गांव के रहने वाले कारगिल शहीद विष्णु राय की. जिन्होंने अपने परिवार की परवाह न करते हुए देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया. देखें पूरी रिपोर्ट...