सारण: जिले में 20 मार्च से चलाया जाएगा कालाजार उन्मूनलन अभियान - स्वास्थ्य विभाग
🎬 Watch Now: Feature Video
सारण: जिले के छपरा में 20 मार्च से कालाजार उन्मूलन को लेकर एक विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसको लेकर छ्परा के सिविल सर्जन ने बताया कि कालाजार को लेकर पूरा जिला हाई अलर्ट पर है. स्वास्थ्य विभाग इस रोग से समाज को सुरक्षित रखने के लिए त्वरित गति से उन्मूलन कार्यक्रम चला रहा है. कार्यक्रम के तहत जिले विभिन्न गावों में विभाग के कर्मी जाएंगे और सिन्थेटिक पाइथाइराईड का छिड़काव करेंगे. इसके लिए पूरे जिले में 169 टीम को लगाया गया है. जिसमें 1 हजार से ज्यादा कर्मी हिस्सा लेंगे.